रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक गांव के बाहर लगे कूड़ा के ढेर में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण आसपास खड़े हरे पेड़ों को नुकसान हुआ है। दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर कर आग को बुझाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर गांव के बाहर प्रमोद कुमार प्रजापति के मकान के पास तथा वृजबिहारी कुशवाहा के खेत की मेंड के पास गांव के आसपास के लोग कूड़ा डालते हैं। गर्मी के मौसम में मेड़ के पास कूड़ा डालते हैं जिससे आये दिन आग लग जाती है। सोमवार को अचानक कूड़ा में आग लग गयी। आग लगने के कारण खेत की मेंड पर खड़े पेड़ों जल गये।गांव के बाहर लगने के कारण ग्रामीण भयभीत हो गये तथा आग लगने की जानकारी दमकल को दी ।दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझाया। ग्रामीण अंजनी प्रजापति, राजेन्द्र शुक्ला, जीवनराम कुशवाहा, राजकिशोर, बड़े लला, ओमप्रकाश, रवि, संजय, गौरीशंकर, सेवाराम बताते है गनीमत रही कि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच गयी तथा हवा गांव की ओर व तेज नहीं चल रही थी नहीं तो आग गांव में पहुंच कर नुकसान पहुंचा सकती थी।
