Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में पति व सास मिलकर विवाहिता को तंग करते हैं। पत्नी व बच्चों के साथ लाठी, डंडों से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की सुनवाई कोतवाली पुलिस द्वारा न करने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी संगीता देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके पति कृष्णकुमार खेती का काम करते हैं। घर पर सास रामकली उसके साथ रहती हैं। खेती के काम के बाद भी पति घर पर खर्च नहीं देते हैं। जिससे घर में आर्थिक तंगी रहती है। उसके दो बेटियां और एक बेटी है। उनसे भी अच्छे से बात नहीं करते हैं। जब कभी वह समझाने की कोशिश करती है तो पति व सास मिलकर गाली, गलौज व मारपीट कर देते हैं। बीती नौ जून को पति को कुछ रुपये मिले थी जिन्हें उन्होंने बर्बाद कर दिया। इसको लेकर जब उसने बता की और घर पर खर्च देने के लिए कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उसे सड़क पर गिराकर लाठी, डंडों से मारपीट की। बचाने आई बेटी के साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जब उसने डायल 112 पर कॉल किया तो पति वहां से भाग गए। इसकी शिकायत उसने तुरंत कोतवाली जाकर की। लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई थी। वहीं, एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी सास व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।