Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर,,,

Medical camp organized in Jalaun

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर में में चल रहे नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को आयुर्वेदिक चिकित्सा से जोड़ने के निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 553 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया और निशुल्क दवा वितरित की गई।


शनिवार को आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरलीमनोहर के तत्वावधान में श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर में परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि यह शिविर धार्मिक आयोजन में आने वाले भक्तों के लिए काफी फायदेमंद है। सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं को हुआ जो छोटे मोटे रोगों के उपचार के चिकित्सालय तक जाने में कतराती है। मंदिर परिसर में चिकित्सा टीम होने से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार की सुविधा मिल रही है। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पूजा राजपूत, भूपेंद्र पटेल, नर्स प्रियंका, योग सहायक विवेक कुमार, संध्या पटेल, किशन सोनी की टीम ने शिविर में आए मरीजों का जुकाम, खांसी, श्वांस, वात, प्रवाहिका, अतिसार, प्रतिश्याम, विषम ज्वर, रक्तचाप, मधुमेह ,अतिसार,अर्श, अश्मरी, मूत्रकृच्छ, खांसी, घुटने के दर्द और गृहणी के आए मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा दी। शिविर में 553 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क दवा भी वितरित की गई।

Leave a Comment