Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम योगी से मिले विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, प्रदेश के पहले EV बस प्लांट व STP के निर्माण के लिए जताया आभार

MLA Dr. Rajeshwar Singh met CM Yogi, expressed gratitude for the construction of the state's first EV bus plant and STP.

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से भेंट कर जलभराव के स्थायी समाधान का रखा प्रस्ताव, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन करने का किया आग्रह

Lucknow news today । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने तथा प्रगति की गति को स्थिर बनाए रखने के लिए रविवार को लोक भवन स्थित कार्यालय में डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के साथ उत्तर प्रदेश के समग्र उत्थान के लिए सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि रविवार को भी लोक भवन स्थित कार्यालय में आप जनहित के कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं, आपका समर्पण और प्रतिबद्धता अतुलनीय है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया पर प्रदेश के पहले ईवी बस प्लांट के भूमि-पूजन और किला मोहम्मदी ड्रेन की रिमॉडलिंग व बिजनौर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए ₹351.03 करोड़ की स्वीकृति के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने लिखित पत्र प्रेषित कर लखनऊ और सरोजनीनगर की प्रमुख समस्या जलभराव के स्थायी समाधान के लिए सीएम योगी से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक समिति का गठन कर यथोचित प्रबंध सुनिश्चित कराने तथा उसकी नियमित समीक्षा कराए जाने का आग्रह किया।

भेंट के दौरान डॉ. सिंह ने सीएम योगी को 29 फरवरी से 09 मार्च के बीच सरोजनीनगर एक हरौनी स्थित श्री झाड़ेश्वर महादेव मंदिर आयोजित होने वाले श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

Leave a Comment