रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में आपदा या आकस्मिक हमले की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को नगर के छत्रसाल इंटर कॉलेज मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और आमजन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मॉकड्रिल में एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक अमले ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम विनय मौर्य द्वारा मॉकड्रिल के उद्देश्य और महत्त्व को समझाने से हुई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल एक जरूरी अभ्यास है जिससे न सिर्फ प्रशासन की तैयारी का मूल्यांकन होता है बल्कि आम नागरिक भी जागरूक होते हैं। मॉकड्रिल में एक फर्जी आतंकी हमले की स्थिति को दर्शाते हुए घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, प्राथमिक उपचार देने और आपातकालीन वाहनों के संचालन का अभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों एवं एनसीसी टीम की छात्राओं ने भी प्रतिभाग करते हुए राहत कार्यों में रुचि दिखाई।

एम्बुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने तय समय में घटनास्थल पर पहुंचने का प्रदर्शन किया, जिससे आमजन को यह समझाया गया कि संकट की घड़ी में किस प्रकार अनुशासन और तत्परता से काम किया जाता है। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने उपस्थित लोगों को बताया कि मॉकड्रिल का मकसद घबराहट को कम करना और संयम से कार्य करना सिखाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देते हुए प्रशासन की बात माननी चाहिए। वहीं, कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने भीड़भाड़ वाली जगहों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई गौरव मिश्रा, एसआई जितेंद्र सिंह, मदनपाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल प्रधानाचार्य राकेश निरंजन, राजा सिंह सेंगर, मानवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।