MP news today । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल में स्थित राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अपने सम्बोधन में कही यह बात
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के cm मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में आज हमारे अपने बड़े नगरों को जोड़ने के लिए सिंगरौली जबलपुर रीवा ग्वालियर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की गई है और आज पहले जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । उन्होंने कहा कि हवाई यातायात को लेकर के उनकी सरकार ने यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है ।
उन्होंने कहा कि हमने एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी प्रारंभ कर दी है इससे किसी भी जिले में किसी भी मरीज को किसी कारण से बड़े शहरों में पहुंचना हो तो उसे तुरंत वहां पहुंचा जा सकता है और इससे उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे सामान्य यात्री भी किसी को कहीं आना-जाना हो वह भी इसका लाभ ले सकते हैं।