
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति एवं नवोदय आवासीय कल्याण समिति के साथ वार्ता एवं अनुरोध के क्रम में समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से नगर निगम द्वारा कर निर्धारण एवं राजस्व वसूली हेतु कैम्प सेक्टर-8 , पार्क संख्या-1 ( टंकी वाले पार्क) में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स वसूली आदि के लिए आयोजित किया गया। लगाए गए इस कैम्प में अभी तक 185भवनों का कर निर्धारण करते हुए रू 34 लाख की धनराशि वसूली की गयी, कर निर्धारण व कर जमा करने की कार्यवाही चल रही है l “नगर निगम में अब तक कैम्प के द्वारा पूर्व में जमा की गई धनराशि में अधिकतम है l” जोनल अधिकारी अमर जीत, कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, कर निरीक्षक इमरान खान द्वारा रिकवरी कर निर्धारण में सहयोग हेतु महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय , अनिल त्रिपाठी , ज्ञानेन्द प्रताप चन्द्रशेखर , आशा त्रिपाठी व समस्त निवासियों व दोनों समितियों के अन्य पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया l
