मतदाता सूची से कटे कई लोगों के नाम,,नहीं कर सके मतदान,, व्यक्त की नाराजगी

Jalaun news today । जालौन नगर में लोकसभा की मतदाता सूची से मोहल्ला बापूसासहब के बड़ी संख्या मतदाताओं के नाम कट गये। नाम कटने के कारण लोग मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। वोट न डालने के कारण उनमें नाराजगी दिखी।

नगर के मोहल्ला बापूसासहब के निवासियों के बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम गायब हो गये। पुराने मतदाता के नाम गायब होने के कारण मतदाताओं में खासी नाराजगी दिखी। मतदान के दिन सुबह जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जालौन बालिका इंटर कालेज में बने बूथ संख्या 44 पर पहुंचे तथा बी एल ओ प्रहलाद से मतदाता पर्ची मांगी तो उन्हें मतदाता पर्ची नही मिली। मतदाता सूची का अवलोकन करने के बाद पता चला कि मतदाता सूची से करीब 40-45 नाम गायब हो गये। मतदाताओं के नाम कैसे कटे। इसका जबाब बी एल ओ के पास भी नही था। उन्हें भी नाम कटने की जानकारी थी। लगभग 30 वर्ष से मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं अखिलेश लाक्षाकार कहते हैं कि उनके साथ उनकी बेटी शिवांगी का भी वोट काट दिया गया है। इतनी ही मोहल्ले की महिलाओं व बच्चों के साथ तमाम लोगों के वोट काटें गये हैं। वोट कटने के कारण वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके जिससे उन्हें नाराजगी भी है व परेशानी भी है कि आखिर नाम कट कैसे गये हैं। मताधिकार से वंचित वैष्णवी, दीपा, सुदामा, विकास, रेखा, अतर सिंह, राजेश दीपक, प्रमोद, सुरेन्द्र, देवेन्द्र आदि में नाराजगी दिखी तथा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही जिससे नाम काटने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment