Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,,,

Jalaun News Today । जालौन नगर में सोमवार को बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकराकर एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई। राहगीरों ने उसे उठाकर कोतवाली पहुंचाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत राष्ट्रीय पक्षी को अपने साथ ले जाकर उसका ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।
देवनगर चौराहे के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक झुंड में करीब चार पांच राष्ट्रीय पक्षी निकल रहे थे। अचानक उनमें से एक मोर उड़ा। ऊंचाई पर पहुंचने पर मोर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हाईटेंशन लाइन में टकराने से उसे करंट लग गया और जमीन पर गिरकर उसने दम तोड़ दिया। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब राष्ट्रीय पक्षी को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो तत्काल उसे उठाकर उन्होंने कोतवाली में पहुंचा दिया। जहां पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाकर मृत पक्षी को टीम के सुपुर्द कर दिया। टीम ने मृत राष्ट्रीय पक्षी को सम्मान के साथ जमीन में दफन कर दिया।

Leave a Comment