Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टैंक से बदबू आने की शिकायत पर पड़ोसी ने की गालीगलौज,, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के सामने पड़ोसी के शौचालय का टैंक खुला पड़ा है। जिससे बदबू आती है। टैंक को बंद कराने की बात कहने पर पड़ोसी ने दलित महिला को जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी रामदेवी पत्नी कमलेश वाल्मीकि ने पुलिस को बताया कि उनके घर के सामने पड़ोसी के शौचालय का टैंक है। जो खुला हुआ है। टैंक खुला होने की वजह से टैंक से हर समय बदबू आती रहती है। जिससे रहना मुश्किल हो रहा है। परेशानी को देखते हुए उन्होंने पड़ोसी को शौचालय के टैंक को ढकने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। न सिर्फ उसे जातिसूचक गलियां दीं बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर दी। उसने इसकी शिकायत तुरंत 1076 पर की। पुलिस के पहुंचने पर पड़ोसी घर से बाहर नहीं निकले। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। जिसके बाद वह कोतवाली तहरीर देने के लिए आई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment