Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने किया वाटर कूलर का लोकार्पण

Jalaun news today । परेशान व्यक्ति का उसके बिना जाने सहयोग करना चाहिए, जिससे उसमे हीन भावना न आए। यह कार्य भारत विकास परिषद बखूबी कर रही है। यह बात भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के जालौन बालिका इंटर कॉलेज में वाटर कूलर के लोकार्पण के दौरान परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने कही।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय तोपखाना में कल्पना बाजपेई पत्नी सुशील बाजपेई द्वारा अपने पिता स्वर्गीय महेशचंद्र बाजपेई एवं मां स्वर्गीय विद्यादेवी बाजपेई की स्मृति में एक वाटर कूलर स्थापित कराया गया। इसके अलावा जालौन बालिका इंटर कालेज में सुधा अग्रवाल ने पति स्वर्गीय छदामीलाल अग्रवाल एवं डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने पिता स्वर्गीय जयप्रकाश शर्मा की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित कराया है। भारत विकास परिषद की प्रेरणा से नगर में ऐसे स्थानों पर वाटर कूलर लगवाए जा रहे हैं जहां इनकी अधिक आवश्यकता है। परिषद द्वारा नगर में अब तक 11 स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित कराए जा चुके हैं। वाटर कूलर के लोकार्पण पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश व परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि गर्मी के मौसम में सबसे अधिक आवश्यकता शीतल जल की होती है। इसे भारत विकास परिषद ने समझा है। नगर के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही परिषद द्वारा विद्यालयों में शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर से बच्चों को इनका लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य अमिता जैन ने नगर में लगवाए गए वाटर कूलरों की सराहना करते हुए कहा कि और लोगों को भी समाजहित के कार्यों में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मिश्रा ने किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव अजय इटौरिया, प्रांतीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता, प्रांतीय सचिव विनोद सरावगी, प्रान्तीय वित्त सचिव राजेश गुप्ता, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, शाखा अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा व महिला संयोजिका निशा महेश्वरी, डॉ सुरेश साहनी, जितेंद्र सिंह गुर्जर जगनेवा, मुकेश साहनी, राजीव माहेश्वरी, सचिव डॉ ब्रजेंद्र दुबे, सुशील कुमार बाजपेई, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, सुरेश हूंका, अनुराग बहरे, डॉ. रंजना दुबे, नैना साहनी, रीता साहनी, मधु पांडेय, कुसुम विश्नोई, प्रेमलता उपाध्याय, गीता पुरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment