Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jalaun सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, सम्बंधित को दिए निर्देश

Jalaun news today ।जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 31 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण किया गया।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम राजेश पांडेय की अध्यक्षता एवं एसपी डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से शासन की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का एक ही जगह निस्तारण हो सके। उन्हें बार बार इधर, उधर नहीं भागना पड़े। इसलिए सभी अधिकारी इसका ध्यान रखें। जो भी शिकायतें आई हैं उनका एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और इसके संबंध में शिकायर्ता को भी अवगत कराएं। यदि वह निस्तारण से असंतुष्ट है तो इसका भी उल्लेख निस्तारण में करें। शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका लिपिक शंकरलाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के शासनादेश के तहत नगर निकायों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से मंहगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया था। लेकिन स्थानीय नगर पालिका की ओर से 42 फीसदी की दर से ही भुंगतान किया जा रहा है। जो उचित नहीं है। यही नहीं नवंबर 2023 से पेंशन में पांच माह की धनराशि काट ली गई है। उन्होंने मामले की जांच कराकर शासनादेश के तहत मंहगाई भत्ता दिलाने की मांग की है। गुड्डी देवी पत्नी कैलाश निवासी चुर्खीबाल ने प्रधानमंत्री आवास, कुसुम गुप्ता पत्नी रामजीलाल मुरलीमनोहर ने वृद्धा पेंशन, सुषमा पत्नी दयाशंकर गणेशजी ने अंत्योदय राशन कार्ड की जांच कराने समेत 31 फरियादियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें दर्ज कराई हैं। जिनमें आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के कर्मचारियों को सौंपकर एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप, एसडीएम अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाषचंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निर्मल, उपकृषि निदेशक एसके उत्तम सीओ रामसिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, ईओ सीमा तोमर, कोतवाल वीरेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment