
Jalaun news today । जालौन नगर में सराफा की दुकान में ताला डालकर सराफा व्यापारी के भागने का आरोप ग्राहक ने लगाया है। उसने व्यापारी पर उसके रुपये भी ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस दुकानदार की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि बस स्टैंड के पीछे मोहल्ला घुवाताल में मोहल्ला कछोरन निवासी विनोद कुमार की सराफा की दुकान है। 11 जुलाई को उनके यहां विवाह है। उन्होंने विवाह के लिए 70 ग्राम सोने के और 250 ग्राम चांदी के आभूषण बनाने के लिए दुकानदार को चार लाख 50 हजार रुपए 20 मई को जमा किए थे और दुकानदार से रसीद भी ली थी। एक दो दिन बाद वह दुकान पर गए तो दुकान पर ताला लटका मिला। कहीं जाने की बात सोचकर वह वापस लौट आए। कुछ दिन बाद जब वह दुकान पर पहुंचे तब भी दुकान नहीं खुली।

जब उन्होंने इस बारे में पता किया तो पता चला कि दुकानदार मकान बेचकर परिवार के सदस्यों के साथ भाग गए हैं। दुकानदार के गायब होने के कारण उनके साढ़े चार लाख रुपए फंस गए और विवाह भी आने वाला है। जिसके चलते वह परेशान है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
