Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस,, जगह जगह हुआ स्वागत

Jalaun news today । हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर हजरत मुहम्मद साहब को याद करने के साथ ही उनके किरदार के बारे में बताकर इस्लाम को मोहब्बत, अमन और भाईचारे का दूसरा नाम बताया गया।
ईद-मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर नगर के मोहल्ला नारोभास्कर व तकिया रोड पर की गई विशेष सजावट लोगों के आकर्षण के केंद्र में रही। मार्गों पर की जाने वाली सजावट देखने वालों को चकित कर रही थी।

बारह-रवी-उल-अव्वल के दिन मनाए जाने वाले हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह था। क्योंकि इसी दिन हजरत मुहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाए थे। सैकड़ों की संख्या में नए कपड़े व रंग-बिरंगी पगड़ी बांधकर साइकिल, रिक्शे, मोटर साइकिल, टैंपो, कार, घोड़े की सवारी के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गाे से होकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम व सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी के साथ कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल समेत पूरा फोर्स मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा। शहर काजी मौलाना साबिर, सुब्हानी मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन, बड़ी मस्जिद के इमाम मुजहिदुल हक ने झंडा चौराहे पर लोगों को हुजूर पाक की सीरत एवं यौमे पैदाइश के बारे में बताकर लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने हुजूर पाक को अमन, भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम देने वाला बताया। जुलूस के लिए लोगों ने जगह जगह लंगर का आयोजन किया। इस मौके पर जुलूस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, शमशाद न्यारिया, जर्रार कादरी, नानू हसन, अंसारी, इमरान अंसारी, इरशाद अंसारी, इकबाल मंसूरी, जाकिर सिद्दीकी, हाफिज सईद चिश्ती, अफरोज शाह, आमिर अत्तारी, आबिद, साबिर आदि मौजूद रहे। बता दें, हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर हर साल शहर के मोहल्ला नारोभास्कर स्थित मस्ज्दि इमाम चौक से विशाल जुलूस की शुरूआत होती है। वर्षों पूर्व स्वर्गीय बदरूद्दीन सलमानी ने जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरूआत लोगों के सहयोग से की थी।

जगह जगह हुआ स्वागत

जालौन। जुलूस ए मोहम्मदी का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। लोगों ने स्टॉल लगाकर, पानी, शर्बत, खीर आदि का वितरण किया। इसके अलावा देवनागर चौराहे पर क्षेत्रीय सांसद नारायणदास अहिरवार, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, जाकिर सिद्दीकी, प्रदुम्न दीक्षित इटहिया ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया।

Leave a Comment