पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपाइयों ने कराया प्रतिमा पर दुग्ध स्नान,,

Jalaun news today । जालौन नगर में सेवा पखवाड़ा के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर उनकी प्रतिमा को दुग्ध स्नान कराया। इसके साथ ही परिसर व आसपास साफ सफाई की गई। ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा परिसर व आसपास साफ सफाई की गई। इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने उन्हें याद किया और उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने उनकी प्रतिमा को दुग्ध स्नान कराया। पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने प्रतिमा को जल से स्नान कराया। वहीं, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने इमरती का भोग लगाया और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम ने आरती की।

इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अभिनय राजावत पूर्व नगर अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, महामंत्री कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना, योगेंद्र राठौर, डॉ. भूपेंद्र, कार्यक्रम संयोजक सभासद ईलू मेंबर, रवि कुशवाहा, ललित शुक्ला, विवेक कंचन, दीपू राजावत, यादवेंद्र सिंह, केजी संतोष, कैलाश पाटकर, आदि मौजूद रहे। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने खनुआ, लहचूरा, कोरीपुरा में पहुंचकर गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज बदल, संजीव तिवारी, प्रशांत अवस्थी, सौरभ पटेल, जितेंद्र चौहान, योगी ठाकुर, शिवम गुप्ता, सब्बू सभासद, जयनारायण साहू, पुष्पेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment