(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । अयोध्या में प्रभू श्रीराम के आगमन पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली मनाई गई। रात में जहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की तो घरों और मंदिरों के बाहर दीये जलाए गए।
सोमवार को अयोध्या में प्रभू श्रीराम के मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राठ प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राठ प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अयोध्या में प्रभू श्रीराम के आगमन को दीपावली उत्सव की तरह मनाया। देर शामें नगर क्षेत्र सतरंगी अतिशबाजी से नहा उठा। मोहल्लों में पटाखे, लड़ियां आदि छुड़ाकर प्रभू श्रीराम के आगमन की खुशी मनाई। इसके बाद घरों और मंदिरों के बाहर दीये प्रज्ज्वलित किए गए। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, बंबई वाला मंदिर, नाना महाराज मंदिर, श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर, 21 फुटा हनुमान मंदिर, महंतजी मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर पर दीये की श्रृंखला देखकर लोग भक्ति भाव में डूब गए। इससे पूर्व लोगों ने अपने घरों में आकर्षक रंगोलियां भी सजाईं। जिनमें प्रभू श्रीराम, माता सीता और अयोध्या के नव निर्मित राम मंदिर की मनोहारी छवि उकेरी गई। घरों में महिलाएं और बच्चे भी इस जश्न में उत्साहित नजर आए। देर रात तक लोग एक दूसरे को अयोध्या में प्रभू श्रीराम के आगमत की बधाइयां देते नजर आए।