Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रामनवमी के अवसर पर जालौन में निकला भव्य जुलूस,, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा क्षेत्र

On the occasion of Ram Navami, a grand procession took out in Jalaun, the area echoed with slogans of Jai Shri Ram.

Jalaun news today । चैत्र शुक्ल नवरात्र में रामनवमी को भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में उमड़े रामभक्तों के सैलाब ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। जुलूस मार्ग पर केसरिया झंडे से पटा पूरा मार्ग जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। द्वारिकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुआ जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः आयोजन स्थन पर आकर समाप्त हुआ।
नवरात्र के बाद राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरूवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने मिलकर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, आदि सहित भारत माता की झांकियां सजाकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर केसरिया व भगवा ध्वज के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस निकाला। जुलूस का शुभारंभ द्वारिकाधीश मंदिर से हुआ। जो छोटी माता मंदिर, बंबई वाला मंदिर, से सब्जी मंडी, नाना महाराज मंदिर, झंडा चौराहा होते हुए बस स्टैंड, तहसील, कांजी हाउस होकर कोतवाली रोड होते हुए देवनगर चौराहे पर समाप्त हुआ। जुलूस में डीजे पर बज रही धुनें पर भक्तगण थिरकते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

जुलूस में सैंकडों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने जय श्रीराम का उदघोष करते हुए पूरे नगर को राममय कर दिया। इस दौरान पूरे जुलूस मार्ग पर लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों पर समाजसेवियों ने रामभक्तों को शरबत, पानी, फल, बूंदी, हलवा, कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण किया। जूलस में भगवान श्रीराम, जानकी माता, रामभक्त हनुमानजी, भगवान भोले शंकर की झांकियां बनाई गई थीं। जो जुलूस को भव्यता प्रदान कर रही थीं। जुलूस में पुनीत मित्तल, गिरीश गुप्ता, अनिल याज्ञिक, राजा सिंह सेंगर, अनिल शिवहरे, अभय सिंह राजावत, अनूप दीक्षित, ईलू मेंबर, जयनारायण राठौर, संजय सिंह, मानवेंद्र परिहार, अनुराग द्विवेदी, राजीव मिश्रा, वाचस्पति मिंश्रा, कैलाश बाबू वर्मा देवरी, मनोज गुप्ता, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

वहीं, जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह महिला चौकी प्रभारी मधु देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment