लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब इस कक्षा के स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होगा। इसका आदेश डीएम ने जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में कल से फिर से विद्यालय खुल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में विद्यालय खुलने के समय में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए समय मे परिवर्तन किया है।
यह आदेश हुए जारी
विद्यालय खुलने के सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गए आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त आदेश के अनुपालन में अत्यधिक शीतकालीन के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालय का समय 16 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक छात्रहित में परिवर्तित किया जाता है।