Orai / jalaun : सब रजिस्टार कायार्लय बना जंग का अखाड़ा, वीडियो हुआ वायरल

Orai / Jalaun: Sub Registrar Office became arena of war, video went viral

कायार्लय में आपस में भिड़े क्रेता और अधिवक्ता में हुई मारपीट

0 बैनामा की फाइल पास कराने को लेकर हुई आपसी भिड़ंत

0 कायार्लय के अंदर ही जमकर चले लात, घूंसे, फटे कपड़े

0 मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मामला कराया शांत

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के उरई में मंगलवार को जिला मुख्यालय के सब रजिस्टार कार्यालय के अंदर ही दो पक्षों में कहासुनी के बाद गाली गलौज और मारपीट होनी शुरू हो गयी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष में कोतवाली में लिखित तहरीर नहीं दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह सब रजिस्टार कार्यालय में कामकाज शुरू हुआ तभी दोपहर में एक मामले में क्रेता और अधिवक्ता के बीच बैनामा की फाइल पास कराने को लेकर कहासुनी का दौर शुरू हुआ और जब तक कार्यालय के कर्मी या फिर मौके पर मौजूद लोग कुछ समय पाते दोनों ओर से गाली गलौज का दौर शुरू हो गया और फिर मारपीट की नौबत आ गयी और फिर क्या था जमकर लात, घूसों की बरसात शुरू हो गयी। यह नजारा देखकर कार्यालय के कमर्चारी हक्का बक्का रह गये तो वहीं मौके पर मौजूद अनेकों लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइलों से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही सब रजिस्टार कार्यालय के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही मीडिया कमिर्यों का जमावड़ा कायार्लय में लगना शुरू हो गया। बाद में मामले की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी करने के बाद मामले का पटाक्षेप मौके पर ही कराने की बात सामने आयी। हालांकि जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से जानकारी चाही तो उनका कहना था कि अभी तक उनके पास किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित तहरीर नहीं थी यदि कोई पक्ष लिखित तहरीर देता है तो उसकी जांच कराकर अग्रिम कायर्वाही अमल में लायी जायेगी। तो वहीं सब रजिस्टार कायार्लय के अंदर जिस तरह से दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ उसको लेकर एक बार फिर से सब रजिस्टार कार्यालय चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मारपीट की घटना के दौरान सब रजिस्टार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Leave a Comment