पल्लेदारों ने की महत्वपूर्ण बैठक,,इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में कम्युनिस्ट माले पल्लेदार मजदूर यूनियन के तत्वावधान में पल्लेदारों की बैठक गल्ला मंडी में आयोजित हुई। जिसमें पल्लेदारों की यूनियन बनाए जाने और उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही फरवरी माह में दिल्ली में होने वाले अधिवेशन की भी रणनीति बनाई गई।
नवीन गल्ला मंडी परिसर में कम्युनिस्ट माले पल्लेदार मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रामबाबू प्रजापति ने कहा कि यूनियन का पुनः गठन किया जाना है। इसके लिए सभी लोग अपने अपने सुझाव दें। ताकि जल्द की यूनियन का पुनः गठन किया जा सके। कहा कि पल्लेदार तबके के लोग एक रहें और संगठित रहें ताकि कोई अनुचित लाभ न उठा सकें। यदि पल्लेदारों को कोई समस्या होती है तो वह संगठन में इसकी जानकारी दें। ताकि तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके। समस्याओं के समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी। बताया कि आगामी 24, 25 व 26 फरवरी को दिल्ली में मजदूर और पल्लेदारों का अधिवेशन आयोजित होना है। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी मजदूर और पल्लेदारों भाइयों को दिल्ली पहुंचना है। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से अपने हक के लिए यह समय अवश्य ही निकालें। ताकि आयोजन सफल हो सके और मजदूर पल्लेदार वर्ग की समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर रामबाबू, रमजानी, प्रमोद, कमलेश, धर्मदास, संजीव कुमार, पिंटू, चंद्रभान, श्रीपाल, संजू राठौर, वीरेंद्र, मोनू वर्मा, राघवेंद्र, लखनलाल, जितेंद्र, संजीव कुमार, कमलेश कुशवाहा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment