Jalaun news today ।जालौन नगर के उरगांव रोड पर पेट्रोल पंप के सामने लिप्टिस के पेड़ों में अचानक से आग लगने से करीब आधा दर्जन पेड़ जल गए। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जालौन नगर के उरगांव रोड पर पेट्रोल टैंक के सामने कुछ लिप्टिस के पेड़ खड़े हैं। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अचानक से लिप्टिस के पेड़ों में आग लग गई। आग लगते ही लिप्टिस के पेड़ों में एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक आग पहुंच गए और आग बढ़ती चली गई। पेट्रोल टैंक के सामने अचानक से लगी पेड़ों में आग से टैंक पर अफरा तफरी मच गई। पेट्रोल टैंक कर्मचारियों ने दमकल को सूचना देने के साथ ही स्वयं भी आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। इस दौरान करीब आधा दर्जन पेड़ जल गए।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews