नशे में धुत फ्लाइट में बैठे यात्री ने की अपने सहयात्री पर पेशाब,,आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी पुलिस

अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली जीएफके उड़ान में एक यात्री द्वारा अपने सहयात्री पर साफ करने का मामला संज्ञान में आया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में दिल्ली पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है

यह था मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली JFK उड़ान में एक यात्री द्वारा अपने सह यात्री के ऊपर उस समय पेशाब कर दी गई जब वह फ्लाइट में सफर कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार जब फ्लाइट दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची तब इसकी सूचना एयरलाइन कर्मियों ने पुलिस को देते हुए आरोपी को सौंप दिया है। इस संबंध में एयरलाइंस की तरफ से शिकायत पुलिस में की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

डीसीपी ने कहीं यह बात

फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की घटना को लेकर डीसीपी देवेश कुमार महला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एयरलाइंस ने शिकायत दी है जिसमें उन्होंने आरोपी को हमें सौंपा है।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने उड़ान के दौरान बाधा पहुंचाई और यात्री पर पेशाब किया है। डीसीपी श्री महला ने बताया कि हम आईपीसी और नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामने आने से मना कर दिया है

Leave a Comment