
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को ससम्मान दफना दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव स्थित भट्टा के पास से हाई टेंशन लाइन निकली है। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ान भरते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मौके से निकल रहे समाजसेवी प्रशांत त्रिपाठी ने करंट से मोर मरने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा मुबारक अली मौके पर पहुंच गए और मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद राष्ट्रीय पक्षी का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

