Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर डीसीएम से ढोई जा रही थी मटर ,पुलिस ने पकड़ी

Peas were being transported through DCM with fake number plates, police caught them

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । हरी मटर की लदाई के दौरान डीसीएम पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया।
सोमवार की रात मंडी में हरी मटर की लदाई की जा रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर के पास एक डीसीएम चालक आया और उसने हरी मटर लादने के लिए कहा। जब ट्रांसपोर्टर को शक हुआ तो उसने डीसीएम चालक से कागज मांगे। जिस पर उसने दिखाने में आनाकानी की। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर ने इसकी सूचना डायल 112 को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कागजात चेक किए तो कागजात दूसरी गाड़ी के थे और उसी गाड़ी की नंबर प्लेट लगी थी। जबकि इस गाड़ी का चेसिस नंबर दूसरा था। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को सीज कर कोतवाली में खड़ी कराा दिया। इस संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि एक डीसीएम सीज की गई है। पुलिस कागजात चेक कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment