Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकारी हैंडपंपों से पानी पीने के लिए लोगों को हो रही परेशानी, यह है बजह, लोगों ने लगाई आलाधिकारियों से गुहार

People are facing trouble in drinking water from government hand pumps, this is the reason, people appealed to the top officials

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर के गांवों और नगर में सरकारी हैंडपंपों पर अवैध कब्जे और हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डालने से लोग परेशान हैं। परेशान लोगों ने सरकारी हैंडपंपों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने एवं हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप हटवाने की मांग डीएम से की है।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सरकारी हैंडपंपों को लगवाया गया है। लेकिन घरों के सामने लगे हैंडपंपों को ग्रामीणों ने दीवार उठाकर घेर लिया है अथवा सार्वजनिक स्थान पर लगे हैंडपंपों के आसपास अतिक्रमण कर उनको ढक दिया है। नगर में देवनगर चौराहे के पास लगे सरकारी हैंडपंप को ठेले और ठिलिया वालों ने घेर रखा है जिससे लोगों को हैंडपंप दिखता नहीं है। ऐसे में उन्हें या तो पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है अथवा रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी पीना पड़ता है। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर लोगों ने हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डलवा लिए है और उसका पानी एक दो घर के लोग इस्तेमाल करते हैं। मोहल्ले के लोग यदि ऐसे नलों पर पानी भरने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इसको लेकर कई बार गांवों में झगड़े तक की नौबत आ जाती है। ऐसे हैंडपंप सरकारी सम्पत्ति होने के बाद भी लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पाता रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार, विनोद सिंह, अतुल कुमार आदि ने डीएम राजेश कुमार पांडे से मांग की है कि वह जांच कराकर इस प्रकार के हैंडपंपों को अतिक्रमणमुक्त कराएं एवं जिन हैंडपंपों में सबमर्सिबल डाली गई हैं उन्हें हटवाया जाए।

Leave a Comment