Jalaun news today । छत्रसाल रोड पर पानी की पुलिया काफी ऊंची होने से चार पहिया वाहन नीचे से टकरा जाते हैं। वाहन चालकों ने पुलिया की ऊंचाई कम कराने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
झंडा चौराहे से छत्रसाल रोड पर आगे जाने पर जामा मस्जिद के कुछ आगे नाली की एक पुलिया बनी है। नाली की पुलिया को स्पीड ब्रेकर की तरह बनाया गया है। ऐसे में पुलिया की ऊंचाई सड़क से काफी अधिक हो गई है। जब कोई दो पहिया या चार पहिया वाहन इस स्पीड ब्रेकरनुमा पुलिया से होकर गुजरता है। कितनी भी सावधानी बरतने के बाबजूद चार पहिया वाहन का नीचे का हिस्सा इस पुलिस से टकरा जाता है। वाहन अशफाक राईन, जावेद, जाकिर, महेंद्र, आशुतोष आदि ने बताया कि इस पुलिया से होकर चार पहिया वाहन निकालने से वाहन के नीचे का हिस्सा पुलिया से टकराने से वाहन में डेंट आ जाता है अथवा कुछ अन्य नुकसान हो जाता है। जिससे वाहन स्वामी को क्षति होती है। इतना ही नहीं कभी भी इस पुलिया के चलते दुर्घटना भी हो सकती है। वाहन स्वामियों ने इस पुलिया की ऊंचाई कम कराने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।