Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चुर्खी रोड स्थित गेट नंबर दो के आसपास साफ सफाई कराने और उसे प्रतिदिनि खोले जाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के संयुक्त राज्य निदेशक ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के संयुक्त राज्य निदेशक ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर के देवनगर चौराहे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। इस अस्पताल में जाने के लिए मुख्य गेट देवनगर चौराहे से बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर है। जबकि दूसरा गेट चुर्खी रोड पर बना हुआ है। यह गेट अक्सर बंद रहता है। जिसके चलते चुर्खी रोड से होकर आने वाले लोगों को चौराहे से घूमकर अस्पताल जाना पड़ता है। यही नहीं यदि गेट खुलता भी है तो वहां पानी भरा रहता है और नाली निकली हुई है। इसके पास ही जनरल वार्ड भी स्थित है और बगल में पैथोलॉजी लैब भी स्थित है। ऐसे में इस गेट को नियमित रूप से खोला जाए जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को सुविधा मिल सके और गेट के आसपास साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे बीमारियां ने पनप सकें।