जालौन से ग्वालियर तक बस सेवा शुरू करने की लोगों ने की मांग,,,

Jalaun news today ।जालौन नगर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक बस सेवा शुरू कराने की मांग नगर के लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से की है।
नगर से होकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक अभी परिवहन निगम की कोई बस सेवा उपलब्ध नही है। जबकि नगर से प्रतिदिन काफी संख्या में मध्य प्रदेश तक यात्रियों का आना जाना होता है। सीधी बस सेवा न होने से लोगों को अधिक किराया व खर्च करके ग्वालियर जाना पड़ता है। नगर के विपुल दीक्षित, अशफ़ाक़ राईन, अफजाल अहमद, लोकेंद्र यादव, प्रतीक चंसौलिया, अखिलेश आदि बताते हैं कि नगर व क्षेत्र से काफी लोग मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड आदि शहरों में आते जाते हैं। ग्वालियर न्यूरो सर्जरी के लिए भी विख्यात है। इसके अलावा बजी अन्य बीमारियों का इलाज अच्छा मिलता है। ऐसे में मरीजों और उनके तीमारदारों का भी आना जाना होता है। परिवहन निगम की बस सेवा न होने से उन्हें प्राइवेट बसों से यात्रा करनी पड़ती है। जिसमें उनका समय और अधिक धन खर्च होता है। समय बचाने के चक्कर में कभी कभी तो प्राइवेट कार तक किराए पर ले जानी पड़ती है। आने जाने में ही हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। यदि नगर से होकर परिवहन विभाग की बस का संचालन होता है तो नगर व क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उनका समय भी बचेगा और धन की भी बचत होगी। इसके अलावा उन्हें टुकड़ों टुकड़ों में जो यात्रा करनी पड़ती है उससे भी राहत मिलेगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए जालौन नगर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक वाया मिहौना व भिंड बस सेवा शुरू की जाए। ताकि यात्रियों को लाभ मिल सके।

Leave a Comment