Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घर में सोते रहे लोग, कीमती गहने व नगदी ले उड़े चोर,,मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में शुक्रवार की रात को पूरा परिवार घर में सोता रहा और चोर घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए। घर में हुई लगभग एक लाख रुपये की चोरी की घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी है। घटना सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया।


शुक्रवार की रात ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी चंद्रपाल पुत्र गुलाब सिंह का पूरा परिवार पत्नी व बेटियां रात करीब 10 बजे खा पीकर छत पर सो गए। मध्य रात्रि के करीब दीवार फांदकर ंअज्ञात चोर घर में घुस गए। चोरों ने घर कीं अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद, 15 हजार रुपए का मोबाइल व सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी की तोड़िया चोरी कर लीं। रात करीब जब दो बजे कुछ बूंदाबांदी हुई और छत पर सो रहे घर के मुखिया की नींद खुली तो वह छत से नीचे आए। नीचे कमरे में बिखरा सामान देखकर उन्होंने पत्नी व बेटियों को जगाया तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। घर में हुई चोरी की घटना की सूचना रात में ही उन्होंने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की एवं गांव में भ्रमण कर चोरी की घटना का पता लगाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Leave a Comment