(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उरई मार्ग पर माइनर की पटरी पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा 91 लाख की लागत से 1.3 किमी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में मानकों को अनदेखी किए जाने के आरोप लग रहे हैं।
उरई मार्ग पर माइनर पट्टी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 1.3 किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आसपास के निवासियों की मांग पर प्रयास किया था। विधायक के प्रयास के बाद इस सड़क के निर्माण की शासन से स्वीकृति मिली थी। मई 2021 में सदर विधायक ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखी थी। आधारशिला रखने के बाद दो वर्ष तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। सड़क निर्माण में हो रही देरी पर विधायक ने नाराजगी जताई थी। विधायक की नाराजगी के बाद लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने ठेकेदार सत्यप्रकाश पर सड़क निर्माण का काम शुरू कराने का दबाव बनाया। दबाव के बाद काम तो शुरू हो गया लेकिन 90 लाख 7 हजार की लागत से बन रही सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी किए जाने के आरोप लग रहे हैं। नगर के अक्षत, विनय, पिंटू आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा स्टीमेट के आधार पर काम नहीं कराया जा रहा है जिससे उसकी मजबूती पर खराब प्रभाव पड़ रहा है। अगर विभाग ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया तो 91 लाख की लागत से बन रही है सड़क उखड़ने में समय नहीं लगेगा। जब इस संदर्भ में अवर अभियंता सुनील आंनद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण विधायक की प्राथमिकता है और गुणवत्ता देखी जा रही है। अगर जांच में गुणवत्ता ठीक नही मिली तो उसे ठीक कराया जाएगा।

