रोड पर अतिक्रमण कर ठीक की जा रही गाड़ियां,, लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे ऑटो वर्कशॉप की गाड़ियां सड़क पर अतिक्रमण कर आधी सड़क पर खड़ी रहती हैं। जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है। नगर के लोगों ने अतिक्रमण को हटवाकर वर्कशॉप की गाड़ियों को सड़क से हटकर खड़ी कराने की मांग की है।
उरई जालौन फोरलेन पर रात दिन बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है। फोर लेन होने की वजह से इन मार्ग पर वाहनों की रफ्तार भी तेज होती है। इस मार्ग पर नहर से औरैया मार्ग तक सड़क के दोनों ओर कई वर्कशॉप संचालित हो रहे हैं। इन वर्कशॉप पर वाहनों की मरम्मत के साथ ही डेंटिंग पेंटिंग का भी कार्य होता है। मिस्त्री भी वाहनों को सडक के किनारे ही खड़ा कराकर वाहनों की मरम्मत करते हैं। मरम्मत का काम पूरा न होने पर न होने पर रात में भी वाहन सड़क पर ही छोड़कर चले जाते हैं। नगर के विनय, प्रतीक, पिंटू आदि ने बताया कि नहर के पास स्थित एक ऑटो वर्कशॉप पर के बाहर राजमार्ग पर अतिक्रमण कर आधी सड़क पर वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे जहां आवागमन प्रभावित होता है तो दूसरी ओर सड़क पर वाहन खड़े होने से हादसे की भी आशंका बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी लोक निर्माण प्रांतीय खंड व जिम्मेदार संस्थाएं इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा बढ़ते अतिक्रमण पर ध्यान न देने के कारण वर्कशाप संचालक व दुकानदार अतिक्रमण बढ़ाते चले जा रहे हैं। इस बाबत एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि वह इस संदर्भ में ईओ व लोक निर्माण विभाग से बात करेगें और सड़क पर हो रहे मरम्मत कार्य को बंद कराया जाएगा।

Leave a Comment