(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाने की मांग नगरवासियों ने जिलाधिकारी से की है।
नगर में अतिक्रमण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अतिक्रमण के चलते जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अतिक्रमण का प्रमुख कारण दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा सामान लगाया जाना और खाली स्थान पर अतिक्रमण किया जाना है। हालांकि समय समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जाता है। लेकिन अभियान के समाप्त होते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। दुकानों के सामने खड़े वाहन स्थिति को और भी बदतर बना देते हैं। लेकिन नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई स्थाई प्रयास नहीं हुए हैं। नगर के लोकेंद्र सिंह, राहुल, दिव्यांश, अशफाक, इब्राहीम आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या से बचाव के लिए सड़क के बीच में डिवाइडर लगवा दिए जाएं। डिवाइडर लगाए जाने से जहां ट्रैफिक अपनी साइड में ही रहेगा। वहीं, राहगीरों और वाहन चालकों को भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सब्जी मंडी में हो रहे बिजली कार्य में तेजी लाने की मांग
जालौन। गल्ला मंडी व सब्जी मंडी में हो रहे बिजली कार्य में तेजी लाने के लिए बागवान समाजसेवा समिति के अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया।
बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन ने एसडीएम सुशील कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि नवीन गल्ला मंडी एवं फल व सब्जी मंडी में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए लगभग 18 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। जिसमें नए बिजली के पोल लगवाने के अलावा तार आदि बदलवाए जाने थे। कार्यकारी संस्था द्वारा अब तक मंडी में दो ही बिजली के पोल लगवाए गए हैं। जबकि मंडी में कुछ और स्थानों पर बिजली के पोल लगवाए जाने की आवश्यकता है। उन पोलों को भी शीघ्र ही लगवाने की मांग की गई।