जालौन के हुलकी माता मंदिर के पास टूटी पड़ी पाइपलाइन,, नहीं जो पा पानी की सप्लाई ,,लोगो ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में हुल्की माता मंदिर के पास कई महीनों से पानी की लाइन टूटी पड़ी है। जिसके चलते पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से मोहल्ले के लोगों से डीएम से पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा में हुल्की माता मंदिर से सोलर पैनल के जरिए नल की सप्लाई दी गई है। बीतीे कई महीनों से यह पाइप लाइन टूटी पड़ी है।

मोहल्ले के पूरन सिंह, शोवन बाबा, विनोद, कृपाराम आदि ने बताया कि मंदिर में भक्तों का आना जाना होता है। इसके अलावा पास में ही मोक्षधाम भी है। लोग इसी नल से पानी लेते हैं। मंदिर पहुंचने से पूर्व भी लोग इसी पानी की उपयोग करते हैं। पानी की सप्लाई सोलर पंप से की जाती है। इसका सोलर पंप तो सही है। लेकिन पाइप लाइन टूटी पड़ी होने से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते भक्त काफी परेशान हैं। उन्हें पानी के लिए इधर, उधर भटकना पड़ता है। इस पाइप लाइन को सही कराने के लिए कई बार नगर पालिका में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। परेशान लोगों ने अबकी डीएम राजेश पांडेय से जनहित में टूटी पड़ी पाइप लाइन को सही कराने की मांग की है।

Leave a Comment