जालौन के लोगो ने लिखा रेलमंत्री को पत्र,,की इस रूट से रेलसेवा शुरू कराने की मांग,,

आजादी के बाद से आज तक रेलमार्ग से वंचित है जालौन नगर,,

Jalaun news today । उरई से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा न होने से लोगों को प्राइवेट या रोडवेज बसों में अधिक किराया देकर जाना पड़ता है। इससे जहां धन अधिक लगता है तो समय की भी बर्बादी होती है। नगरवासियों ने उरई से दिल्ली तक सीधी रेलसेवा शुरू कराने की मांग करते हुए रेलमंत्री को पत्र भेजा है।
नगर निवासी अशफाक राईन, विपुल दीक्षित, प्रतीकांत, अफजाल अहमद, अकरम सिद्दीकी आदि ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर लिखा कि नगर के लोग कई वर्षों से नगर को रेल मानचित्र से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इस बाबत अनशन समेत अन्य माध्यमों से मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। बताया कि नगर व आसपास क्षेत्र के तमाम व्यापारी, किसान, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों समेत मरीजों को दिल्ली आना जाना पड़ता है। नगर का नजदीकी रेलवे स्टेशन उरई में है। लेकिन उरई से दिल्ली तक सीधी कोई रेल सेवा नहीं है। मजबूरी में या तो कानपुर अथवा झांसी पहुंचकर दिल्ली की ट्रेन पकड़नी होती है। झांसी और कानपुर पहुंचने के लिए भी धन खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा नगर से होकर दिल्ली तक प्राइवेट व परिवहन निगम की बसें भी जाती हैं। जिनमें अधिक धन व समय की बर्बादी होती है। जिससे लोग परेशान होते हैं। उन्होंने रेलमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जब तक नगर में रेल सेवा शुरू नहीं होती है तब तक कम से कम एक जोडी ट्रेन उरई से दिल्ली मार्ग पर चलाई जाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रपति को भी भेज चुके हैं पत्र

समाजसेवी देवीदयाल ने यह भेजा पत्र

जालौन नगर को रेललाइन से जोड़ने के नगर के जाने माने समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार देवीदयाल पिछले कई वर्षों से मांग उठा रहे हैं और इसको लेकर उन्होंने देश की राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर इस नगर को रेललाइन से जोड़ने की गुहार लगाई है ताकि यहाँ के लोगो को भी आसानी से देश की राजधानी समेत साधन मिल सके।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment