मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । सर्दी के मौसम में मुस्लिम समाज के लोगों ने चाय का वितरण कर हजरत अली का जन्म दिवस मनाया।
हजरत अली की यौम ए पैदाइश पर जुनैद अत्तारी ने बताया कि हजरत अली को उनकी बहादुरी, इंसाफ, ईमानदारी और नैतिकता के लिए पहचाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनकी हुकूमत के दौरान कोई भी भूखा नहीं सोया और किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ। हजरत अली के कई ऐसे संदेश हैं, जिन्हें लोग अपनी जिंदगी में अपनाकर जिंदगी को आसान और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा गुनाह वो है जो गुनाह करने वाले की नजर में छोटा हो। शिक्षा सबसे कीमती चीज है और इस कीमती चीज को कोई नहीं चुरा सकता। इसलिए अपने बच्चों केा शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि खुशी में किसी से कोई वादा नहीं करो और गुस्से की हालत में कोई फैसला नहीं करो। इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर स्टॉल लगाकर लोगों को चाय का वितरण किया गया। सर्दी में राहगीरों को निशुल्क चाय मिलने से उन्हें सर्दी से राहत मिली और उन्होंने इसके लिए युवाओं को धन्यवाद दिया। इस मौके पर साबिर अत्तारी, राशिद अत्तारी, जफर अत्तारी, इमरान अत्तारी, फैयाज अत्तारी, सोहिल कुरैशी, वलीउल्ला अत्तारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment