
Jalaun news today । जालौन नगर के उरई रोड पर नहर किनारे बाइपास के पास एक दर्जन से अधिक मकान बने हुए हैं। इन मकानों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग की है।
मोहल्ला पुरानीहाट निवासी अनुराग अग्रवाल ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उरई रोड पर नहर के किनारे प्लॉट बेचे जा रहे थे। वर्ष 2018 में उनके अलावा अन्य लोगों ने भी प्लॉट लिए थे। जहां अब एक दर्जन से अधिक मकानों का निर्माण हो चुका है। इन मकानों में रहने के लिए बिजली की आवश्यकता है। लेकिन कई बार कनेक्शन का आवेदन करने के बाद भी विभाग कनेक्शन नहीं दे रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली न दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। न तो कोई इलेक्ट्रिक उपकरण चला पा रहे है और न ही गर्मी में पंखा कूलर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ऐसे में यदि मोहल्ले में बिजली के कनेक्शन मिल जाते हैं तो मोहल्ले के लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
