
Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित राधे कॉलोनी में लगभग पांच साल से रोड न होने के चलते कॉलोनी के बाशिंदे परेशान हैं। परेशान लोगों ने डीएम से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र में चुर्खी रोड पर चंदा छाया गेस्ट हाउस के सामने लगभग पांच वर्ष पूर्व राधे कॉलोनी का निर्माण किया गया था। कॉलोनी की दूरी मुख्य सड़क मार्ग से तकरीबन 400 मीटर की है। इस सड़क को बनवाने की मांग कॉलोनी में रहने वाले लोग कॉलोनी बनने के बाद से ही कर रहे हैं। नगर पालिका समेत एसडीएम के यहां मांग करने के बावजूद अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम कॉलोनी में कीचड़ जमा हो जाता है। जिससे कॉलोनी से निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चे तक खेलने के लिए बाहर नहीं जा पाते हैं। कॉलोनी में रहने वाले विमल समाधिया, धर्मेंद्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा, शिवाजी गुर्जर, दीपक सोनी, कुलदीप सिंह राजावत, रोशन सिह कुशवाहा, विजय पाल राजपूत, वीरेंद्र पांचाल, विमल दुबे, हरिश्चंद्र कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, इंद्रपाल गुर्जर, सुनील श्विकर्मा, बुद्धसिंह परिहार, सूर्यप्रकाश सोनी, बालकिशन चौधरी, कैलाश कुशवाहा आदि ने बताया कि कॉलोनी के लिए लगभग पांच साल से रोड बनवाने की मांग की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों से भी मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक रोड डलवाने की शुरूआत नहीं हुई है। सड़क न होने से कॉलोनी के लोगों को परेशाान होना पड़ता है 1बारिश होने पर कीचड़ हो जाता है। जिससे लोगों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। ऐसे में जहां कपड़े खराब होते हैं तो महिलाओं और बच्चों को और भी अधिक दिक्कत होती है। यदि यह सड़क बन जाती है तो कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कॉलोनी के बाशिंदों ने डीएम राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में मुख्य मार्ग से कॉलोनी तक लगभग 400 मीटर सड़क का निर्माण अतिशीघ्र पूरा करा दिया जाए। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
