रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के चुर्खी रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से कॉलोनीवासी परेशान हैं। नालियों में पानी रुकने और आसपास जलभराव की स्थिति बनने से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मच्छरों के कारण कॉलोनीवासियों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का डर सताने लगा है। निवासियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर फॉगिंग कराने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश लाक्षाकार, रामकरण सिंह, बादल भदौरिया, विक्की पूनम, साधना सिंह आदि ने बताया कि कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। बारिश या नलों के बहाव के बाद पानी नालियों में सही से निकल नहीं पाता, जिससे कुछ स्थानों पर पानी ठहर जाता है और उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। लोगों ने कहा कि यह स्थिति धीरे-धीरे स्वास्थ्य के लिए खतरा बनती जा रही है। जन निकासी की यदि उचित व्यवस्था हो जाए और गंदा पानी जमा न हो तो लोगों की दिक्कतें कुछ कम हो सकती हैं। उन्होंने इस समस्या ओ लेकर ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर सप्ताह में कम से कम एक बार फॉगिंग कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जल निकासी की स्थायी व्यवस्था होने तक कम से कम मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग आवश्यक है, जिससे बीमारियों के खतरे को रोका जा सके। वाशिंदों ने यह भी मांग की कि नगर पालिका की ओर से कॉलोनी में जल निकासी की समस्या को प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि पानी के ठहराव की स्थिति न बने।