Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित नालों पर लोगों द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर पुख्ता लेंटर डाल लिए गए हैं जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही तथा गंदे पानी की निकासी प्रभावित होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
नगर में पानी की निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा पक्के नालों का निर्माण कराया गया है। ताकि बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या न हो। लेकिन इनके पास रहने वाले व्यक्तियों ने नालों पर अतिक्रमण कर उस पर पक्के लेंटर डलवा लिए हैं और उनका उपयोग निजी इस्तेमाल के लिए कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में नालों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती है। जिसके चलते बारिश के मौसम में नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। यदि कोई उनसे पक्के लेंटर हटाने के लिए कहता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। इसके अलावा बिल्डिंग मैटेरियल सामान के विक्रेता इन्हीं नालों के ऊपर ईंट, बालू, गिट्टी आदि का भंडारण किए रहते हैं। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।चुर्खी रोड, बंगरा मार्ग, औरइया मार्ग के नालों पर लोगों ने पक्की छत का निर्माण कर लिया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नगर मंत्री जहीर खां उर्फ मधु, समाजसेवी अशफाक राईन, भूरे वारसी, भुलई गुर्जर ने एसडीएम से मांग की है कि नालों को स्थाई अतिक्रमण हटवाया जाय जिससे उसकी नियमित सफाई हो सके।






