Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ताजिये निकलने के दौरान न बन्द हो पूरे नगर की बिजली,, लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jalaun news today । ताजिए निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली बंद कर दी जाती है। जिससे नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा ताजिया व छड़ निकालने के दौरान समय भी अधिक कर लिया जाता है। नगर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्धारित समय में ही ताजिया और अलम का जुलूस निकालने एवं जिस रूट पर ताजिए हों उस फीडर की बिजली बंद करने एवं ताजिए निकलने के बाद फीडर को चालू करने की मांग की है।
नगर के अशफाक राईन, कमाल उद्दीन, वसीउर्रहमान, बृजमोहन कुशवाहा, चंद्रकिशोर द्विवेदी, शैकीन राईन, अमरचंद्र, मोहन सिंह कुशवाहा, भगवानदास तिवारी आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मोहर्रम का महीना शुरू हो चुका है। आगामी 14 जुलाई को रात में अलम, 15 जुलाई को दिन में छड़ 16 जुलाई को रात में और 17 जुलाई को दिन में ताजिया का जुलूस निकलेगा। छड़ का जुलूस मोती मस्जिद के पास रात नौ बजे तक समाप्त होना चाहिए। परंतु यह देर रात तक चलता रहता है। इस दौरान पूरे नगर की लाइट बंद रहने से लोग परेशान हो जाते हैं। उन्होंने जुलूस को समय से समाप्त कराने की मांग की है। इसके अलावा बताया कि रात में ताजिए निकलने से रात भर के लिए बिजली बंद रहती है। ऐसे ही अगले दिन दिन में ताजिए निकलने से फिर पूरे दिन और देर रात तक बिजली बंद रखी जाती है। तीन दिन तक लाइट न आने से नगर के लोगों को परेशान होना पड़ता है। जबकि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी लोगों की आवश्यक आवश्यकताएं है। ऐसे में छड़ व ताजिये निकलने के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए जिस रूट पर ताजिये या छड़ निकल रही हो उस दौरान उक्त रूट के फीडर को बंद कर दिया जाए। जब ताजिये और छड़ निकल जाए तो उस फीडर को चालू कर दिया जाए। इसके अलावा अन्य सभी फीडर चालू रहें। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Comment