Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोगों का आरोप,,युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रहा सट्टा व जुआ,,की ये मांग

People's allegation, betting and gambling are ruining the future of the young generation, this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर क्षेत्र में जमकर जुआ और सट्टा में धन लगाया जा रहा है। जिसमे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। चौकी पर तैनात कुछ सिपाहियों पर इनके अड्डों पर वसूली के आरोप लग रहे हैं।
नगर क्षेत्र में जुआ और सट्टा का अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है। पहले तो आईपीएल क्रिकेट मैच में जमकर सट्टा लगाया जाता है। जब आईपीएल नही होता है तो दिसावर नाम का सट्टा खिलाया जाता है। उधर नगर क्षेत्र में जुआ का धंधा भी जोरों पर है। प्रतिदिन जुए के अड्डों पर लाखों के बारे न्यारे होते हैं। रुपए कमाने के चक्कर में युवक सट्टा और जुए के खेल में फंस जाते हैं तथा धन कमाने की जगह अपने घर की जमा पूंजी भी गवां बैठते हैं। पैसा गंवाने के बाद यह युवा आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो जाते हैं और अपना भविष्य अंधकार में कर लेते हैं। नगर में बस स्टैंड गांधी स्मारक के पास, लौना मार्ग, चुर्खी रोड, पानी की टंकी के पीछे, तोपखाना समेत विभिन्न स्थानों पर सट्टा खिलाया जाता है। इसके अलावा नगर में कई मोहल्लों और आसपास खेतों में जुए के फड़ सजते हैं। इसके बाद भी चौकी पुलिस जुआ व सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है बल्कि छोटे मोटे जुआरियों और सट्टा खेलने वालों को पकड़ कर औपचारिकता निभा रही हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि जुआ और सट्टा खिलाने वालों से चौकी पर तैनात कुछ सिपाही अवैध वसूली करते हैं। जिसके बदले में उन्हें संरक्षण प्राप्त होता है। जब कभी ऊपर से दवाब बनता है तो छोटे मोटे खेलने वालों पर कार्रवाई कर दी जाती है। जबकि बड़े खिलाड़ी इस कार्रवाई से बचे रहते हैं। नगर के लोगों ने ऐसे अवैध खेलों से उगाही में लिप्त चौकी पुलिस के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एस पी से की है।

Leave a Comment