Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ अग्रवाल सभा का फागुन महोत्सव,,,

Phagun Mahotsav of Aggarwal Sabha held with colorful programs,,,

बाबा श्याम खाटू के भजनों पर जमकर थिरके भक्तगण, लकी ड्रॉ के विजेताओं को मिले पुरस्कार

(राकेश यादव)

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अग्रवाल सभा दक्षिण की ओर से शनिवार को रायबरेली रोड स्थित गणपति लॉन में फागुन उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू श्याम के मनोहारी श्रृंगार के साथ अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि फागुन उत्सव के तहत फागुन की होली के रंग, बाबा श्याम के संग नृत्य नाटिका पेश की गई। इसके अलावा अनुष्का शर्मा, शिवा पंडित, कुंदन और पंकज निगम ने मनोहारी भजन पेश कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के बच्चों ने भी गीत नृत्य के मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा के अध्यक्ष के अलावा दाऊ दयाल अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, अजय अग्रवाल अज्जू, और धर्मचंद्र अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment