Loksabha Election 2024 : देश में लोकतंत्र का महापर्व कल से स्टार्ट हो गया है । लोकसभा चुनाव का बीते कल प्रथम चरण संपन्न हो गया है। अब सभी पार्टियां अगले चरण के चुनाव प्रचार के लिए जुटी हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचे जहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड से खदेड़ दिया जाएगा और पार्टी को उनके लिए एक और सुरक्षित सीट ढूंढनी होगी। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी से भगा दिया था। पीएम ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे, उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है जैसे अमेठी से भागना पड़ा, आप मान के चलिए वो वायनाड भी छोड़ेंगे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता पर ऐसी भाषा बोली है जिसका इस्तेमाल भी में उनके लिए नहीं करता। मुझे यकीन है कि वायनाड में मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस अपने शहजादा के लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश करेगी। पीएम मोदी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश की जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एकजुट होकर वोट दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के साझेदार 25 प्रतिशत सीटों के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अभी यह स्थिति है, तो चुनाव के बाद वे क्या करेंगे।
