Loksabha election 2024 : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट से उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो चली है । इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में उन पर हमला बोला है । जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड से हारने वाले हैं जिस दिन वायनाड में मतदान समाप्त होगा उसी दिन वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भाग कर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं।
बता दे आपको कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है । राहुल गांधी के रायबरेली सीट पर चुनाव लड़ने के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कहा की मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे । पीएम मोदी ने कहा कि और अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले चपाटे कह रहे हैं कि अमेठी आएंगे लेकिन वह अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भाग कर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत मैं भी आज उनको कहता हूं और बड़े जी भर के कहता हूं कि डरो मत भागो मत। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है वह पहले से कम सीट लड़ रहे तो अपने आप भी कम होना तय है और देश भी समझ रहा है कि यह लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं यह सिर्फ और सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।