(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । विभिन्न अपराधों में लिप्त युवक को एसपी ने छह माह के लिए जिला बदर किया था। जिला बदर किए जाने के बाद भी युवक गांव में घूम रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
एसपी डॉ. ईराज राजा ने 27 फरवरी को विभिन्न अपराधों में लिप्त आदतन अपराधी विशाल पुत्र राजेंद्र को छह माह के लिए जिला बदर किया था। जिला बदर होने के बाद भी वह छुपकर अपने गांव में रह रहा था। कोतवाल विमलेश कुमार को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी अपने गांव में ही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला बदर विशाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।