रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today ।जालौन नगर कोतवाली पुलिस ने आज उस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसके घर से पुलिस ने बड़ी तादात में पटाखा बनाने के लिए रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। तीन दिन पूर्व हुई इस छापामारी के दौरान मिली लगभग 5 क्विंटल विस्फोटक सामग्री के मामले में आरोपी मौके से भाग निकला था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर में गुरुवार को धीरू उर्फ धीरेंद्र साहू के घर में छापा मारकर लगभग पांच क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। पुलिस को देखकर आरोपी धीरेंद्र मौके से भाग निकला था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मामले में वांछित चल रहा आरोपी धीरेंद्र उर्फ धीरू कामांक्षा मोड़ के पास कही बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।