Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

9 वर्षों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, इस घटना को दिया था अंजाम

रिपोर्ट – विजय सैनी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो पिछले नौ वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को पचैण्डा हाईवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/2014 धारा 302 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित व 25 हजार का ईनामी अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .12 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 01.04.2014 को वादी दिनेश जौहरी पुत्र लाल सिहं निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर द्वारा लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अभियुक्त रहीस अहमद पुत्र रोजूद्दीन मूल निवासी जलालबाद थाना भवन जनपद शामली हाल पता मौ0 गरिमा गार्डन भल्ला कालोनी पसौडा थाना टीला मोड गाजियाबाद द्वारा अपने साथियों के साथ वादी के भाई डा0 सुरेश जौहरी की प्लाट के उपर चल रही मुकदमेबाजी को लेकर ड्युटी पर जाते समय जानसठ बस अड्डे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त रहीस आदि के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त रहीस उपरोक्त करीब 9 वर्षो से फरार/वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे आज दिनांक 27.12.2022 को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

  1. रहीस अहमद पुत्र रोजूद्दीन मूल निवासी जलालाबाद थाना भवन जनपद शामली उ0प्र0 हाल पता मौ0 गरिमा गार्डन भल्ला कालोनी पसौंडा थाना टीला मोड गाजियाबाद।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 364/2014 धारा 302 भादवि0 व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 808/2014 धारा 174A भादवि0 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 731/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण-

1 तंमचा मय 1 कारतूस जिन्दा .12 बोर।

Leave a Comment