महिला से अभद्रता का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही,बंटवारे को लेकर भिड़ंत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में घर के ऊपर से बिजली की लाइन ले जाने से मना करने पर युवक ने महिला के साथ अभद्रता कर दी। पीड़ि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी पूजा ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ज्ञानेंद्र सिंह उसके घर के ऊपर से सबमर्सिबल पंप के लिए बिजली की लाइन ले जा रहे थे। घर के ऊपर से बिजली की लाइन डालने से खतरा बना रहता है। इसलिए उसने ज्ञानेंद्र को घर के ऊपर से बिजली की लाइन ले जाने से मना किया। इसको लेकर वह अभद्रता करने लगा और धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने की कार्यवाही

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बंटवारे को लेकर दो लोगों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी राजकुमार व संजय कुमार के बीच बंटवारे को लेकर गुरूवार की सुबह विवाद हो गया। विवाद के बाद उनके बीच हाथापाई होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment