दुकान में सो रहे पूड़ी विक्रेता की हत्या से हड़कंप,, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पूड़ी विक्रेता की सोते समय हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के जुराखन पुरवा गांव के रहने वाले महावीर यादव पूड़ी का ठेला लगाते थे। आज सुबह उनका विस्तर पर उनका शव बरामद हुआ है । मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी वही के दिलीप से रात में लड़ाई हुई थी और उन लोगों ने दिलीप के नशे में होने के चलते इसे गम्भीरता से नहीं लिया था। मृतक के बेटे ने दिलीप और अब्बन उर्फ बहरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

डीसीपी ने मीडिया से कही यह बात

इस संबंध में डीसीपी पूर्वी का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment