जालौन क्षेत्र के इस गांव में गोली चलने की सूचना से परेशान रही पुलिस,, मामले की जांच में जुटी

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा में रात में वृद्धा को गोली मारने की सूचना पर कोतवाली पुलिस परेशान रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में जानकारी ली। पुलिस के अनुसार गोली नहीं चलाई गई। वहीं, परिजनों की ओर से भी अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी बेवा कटोरी देवी (72) मायके में अपने भाई के साथ रहती हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने कटोरी देवी को गोली मार दी है। उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। परिजन वृद्धा को लेकर मेडिकल कॉलेज चले गए। वहीं, गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही कोतवाली वीरेंद्र पटेल, सीओ शैलेंद्र बाजपेई व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों से गोली चलने के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि किसी ने भी गोली की आवाज नहीं सुनी है। आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व मनीराम आम रास्ते पर अवैध कब्जा कर चबूतरा बना रहे थे। इसको लेकर बीती 14 अक्टूबर को ठाकुर प्रसाद, राजवीर सिंह, कन्हैयालाल, श्रीराम, लालता प्रसाद, चंदन सिंह, बलवान सिंह, वली मोहम्मद, बृजकिशोर, लल्लू, अच्छेराम आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र भी दिया था। इसके बाद यह घटना पता चली। हालांकि अभी वृद्धा के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

सीओ ने कही यह बात

इस बाबत सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि वृद्धा को गोली मारने की सूचना मिली थी। तत्काल गांव में जाकर जानकारी की गई लेकिन गोली चलने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है। रास्ते को लेकर विवाद का मामला जरूर सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में वृद्धा का हालत देखने के बाद भी गोली से घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

आपकी अपनी चैनल

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment